पहलगांव आतंकी हमले के बाद देहरादून में अलर्ट, देर रात तक चला सघन चेकिंग अभियान

पहलगांव आतंकी हमले के बाद देहरादून में अलर्ट, देर रात तक चला सघन चेकिंग अभियान

संवाददातासचिन कुमार

देहरादून, 23 अप्रैल
कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जो देर रात तक जारी रहा।

अलर्ट जारी होते ही देहरादून पुलिस हरकत में आ गई और जिले की सीमाओं पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर एरिया, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, घंटाघर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हर गतिविधि पर नजर

एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं देर रात चेकिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।”

नागरिकों से अपील:

देहरादून पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि किसी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या 112 पर संपर्क करें।

पुलिस प्रशासन लगातार सुरक्षा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर कदम पर सतर्कता बरती जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।