गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लिए गए कई अहम निर्णय

गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लिए गए कई अहम निर्णय

रानीखेत, अल्मोड़ा | प्रतिनिधि

गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय, रानीखेत में मंगलवार को प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राहुल आनंद ने की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.सी. पंत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. संदीप दीक्षित सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व बैठक के निर्णयों की समीक्षा करते हुए अस्पताल में मैनपावर की भारी कमी को दूर करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें पोस्टमार्टम सहायक, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया तथा लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त, संविदा कर्मियों के लंबित वेतन, अस्पताल में बंद पड़े पीएसए प्लांट और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्यों हेतु बजट की आवश्यकता जैसे विषय भी बैठक के एजेंडे में शामिल रहे।

विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया कि सभी डॉक्टर एवं स्टाफ मरीजों तथा उनके तीमारदारों से अच्छा व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल की छवि और जनविश्वास को बनाए रखने के लिए संवेदनशील व्यवहार अत्यंत आवश्यक है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राहुल आनंद ने कहा कि बैठक में अस्पताल की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। उन्होंने जानकारी दी कि आपदा प्रभावित क्षेत्र वर्तमान में आपदा मानकों के अंतर्गत नहीं आ पा रहा है, जिसे लेकर सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्राचार किया गया है। यदि किसी कारणवश यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है, तो इसे आगामी जिला योजना में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है।

बैठक में अस्पताल प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।