एक सप्ताह से अंधेरे में ढाइज्युली गांव, ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

एक सप्ताह से अंधेरे में ढाइज्युली गांव, ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

रिपोर्ट- जय ममगाई
लोकेशन- पोड़ी श्री नगर

पौड़ी (थलीसैंण)। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत पैठाणी थाना क्षेत्र के ढाइज्युली पट्टी के ग्रामीण बीते 10 अप्रैल से बिजली संकट से जूझ रहे हैं।

गांव में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के बाद से अब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों विपिन पंत और दिनेश पंत ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसकी सूचना विद्युत विभाग को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जीवन कठिन होता जा रहा है। विशेषकर रात के समय गुलदार के खतरे के चलते लोग भय के साए में जी रहे हैं। अंधेरे में मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी लगातार बनी हुई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले तीन दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया और बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग और प्रशासन की होगी।