मसूरी जीरो पॉइंट के पास चलती टैक्सी में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मसूरी जीरो पॉइंट के पास चलती टैक्सी में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

स्थान -मसूरी

मसूरी। कैंपटी रोड स्थित जीरो पॉइंट के पास सोमवार देर शाम एक चलती टैक्सी में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। गनीमत रही कि चालक की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सभी यात्री समय रहते कार से बाहर निकाल लिए गए और एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, पर्यटक कैम्पटी फॉल से घूमकर मसूरी लौट रहे थे। जीरो पॉइंट के पास पहुंचते ही कार से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते वाहन ने आग पकड़ ली। कार आग के गोले में तब्दील हो गई

। चालक शोएब, जो देहरादून के माजरा क्षेत्र का निवासी है, ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को तुरंत रोका और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही मसूरी फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं, पुलिस ने क्रेन की सहायता से जली हुई कार को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।

चालक शोएब ने बताया कि कार का इंश्योरेंस और अन्य दस्तावेज पूरे हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभवतः ओवरहीटिंग की वजह से यह हादसा हुआ।

मसूरी पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। चालक से पूछताछ जारी है।