रिशेश्वर श्मशान घाट में चला स्वच्छता अभियान, पालिकाध्यक्ष ने खुद उठाया झाड़ू

रिशेश्वर श्मशान घाट में चला स्वच्छता अभियान, पालिकाध्यक्ष ने खुद उठाया झाड़ू

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

नगर के रिशेश्वर श्मशान घाट में फैली गंदगी और अधजले शवों के अवशेषों से उठ रही दुर्गंध तथा लोहावती नदी के जल स्रोत के प्रदूषित होने की शिकायतों के बाद मंगलवार को नगर पालिका की ओर से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया।

श्मशान घाट की स्थिति पिछले कई दिनों से बदहाल थी। यहां आने वाले लोग शवदाह के बाद अधजली लकड़ियां, अवशेष और अन्य कचरा घाट पर ही छोड़ जाते थे। घाट में जगह-जगह बिखरे कूड़े-कचरे से वातावरण दूषित हो रहा था और धार्मिक स्थल की गरिमा भी प्रभावित हो रही थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी और पर्यावरण मित्रों की टीम ने स्वयं हाथ में झाड़ू और फावड़ा उठाकर घाट की सफाई की। सफाई अभियान के दौरान घाट से अधजली लकड़ियों, प्लास्टिक कचरे व अन्य अपशिष्ट सामग्री को हटाया गया और उचित निस्तारण किया गया।

पालिका अध्यक्ष वर्मा ने मौके पर उपस्थित लोगों और नगरवासियों से अपील की कि वे शवों का विधिवत अंतिम संस्कार करें और घाट की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट जैसे धार्मिक और सामाजिक महत्व के स्थलों की सफाई सिर्फ नगर पालिका की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने भी आम जनता से आग्रह किया कि स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाएं और घाट की पवित्रता बनाए रखें।