
स्थान – नैनीताल
रिपोर्ट – ललित जोशी
सरोवर नगरी में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब स्नोव्यू-बिड़ला मार्ग पर चाटन लॉज के समीप एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां से गुजर रहे राहगीरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK 04 AP 5724) पोस्ट ऑफिस मार्ग से होकर चाटन लॉज स्थित चंद्र भवन की ओर चढ़ाई चढ़ रहा था। इसी दौरान वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।


हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिससे मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। हालांकि, पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई गंभीर हस्तक्षेप नहीं करना पड़ा क्योंकि कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और घटना की सूचना संबंधित विभाग को दी। घटना के चलते कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

स्नोव्यू से बिड़ला मार्ग की ओर जाने वाला यह रास्ता काफी संकरा और ढलानदार है, जिस पर आए दिन वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


