
स्थान: विकासनगर
रिपोर्ट: सतपाल धानिया
बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस का विरोध, आर्येन्द्र शर्मा ने बताया गरीब विरोधी कदम
शिमला बायपास क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता, प्रभावितों से की मुलाकात
विकासनगर तहसील क्षेत्र में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने प्रशासन की कार्रवाई को गरीब विरोधी बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला।



आर्येन्द्र शर्मा ने शिमला बायपास मार्ग स्थित सभावाला और आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित ग्रामीणों व दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “यह कार्रवाई सरकार की नाकामी और दमनकारी नीति का परिणाम है, जिसमें गरीबों और मजलूमों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि रसूखदार और ऊँची पहुंच वालों को बख्शा जा रहा है।”


बता दें कि प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत नदी-नालों, ढांग और अन्य श्रेणियों की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में सभावाला क्षेत्र में 24 दुकानों और मकानों के साथ-साथ अन्य 17 अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन लोगों ने जीवनभर की पूंजी लगाकर छत बनाई थी, उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि असहाय लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और कार्रवाई में पारदर्शिता लाई जाए।

