हल्द्वानी में आज गैस और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और नैनीताल की पार्किंग दरों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली

हल्द्वानी में आज गैस और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और नैनीताल की पार्किंग दरों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

स्थान – हल्द्वानी

रिपोर्ट – पंकज सक्सेना

महंगाई और पार्किंग दरों के विरोध में स्वराज सेवा दल का ज्ञापन
SDM कोर्ट हल्द्वानी में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आम जनता को राहत देने की उठाई मांग

हल्द्वानी (नैनीताल)। बढ़ती महंगाई, ईंधन की कीमतों और पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई गई पार्किंग दरों के खिलाफ स्वराज सेवा दल भी अब सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में स्वराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आज हल्द्वानी स्थित SDM कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर गहरी चिंता जताई है। विशाल शर्मा का कहना है कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऊपर से नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर पार्किंग शुल्क में की गई बढ़ोतरी से न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि पर्यटक भी हतोत्साहित हो रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों पर भी असर पड़ रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि आम जनता को राहत देने के लिए तुरंत प्रभाव से ईंधन और गैस की कीमतों में कटौती की जाए और नैनीताल की पार्किंग व्यवस्था को पुनः संतुलित किया जाए, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।

विशाल शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो स्वराज सेवा दल जन आंदोलन की राह अपनाने को विवश होगा। अब देखना होगा कि इस ज्ञापन पर प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।