

स्लग — सीमांत तहसील धारचूला तहसीलदार विहीन ।
रिपोर्ट — नदीम परवेज धारचूला
आज धारचूला में महिला जिला अध्यक्ष नंदा बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं का एक दल उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि धारचूला क्षेत्र, जो एक सीमांत अंतर्राष्ट्रीय तहसील है, में पिछले दो वर्षों से तहसीलदार की नियुक्ति नहीं हुई है।


पूर्व तहसीलदार के स्थानांतरण के बाद से अब तक कोई नया तहसीलदार नहीं नियुक्त किया गया है। क्षेत्र की जनता बार-बार तहसीलदार की नियुक्ति की मांग कर रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

महिला जिला अध्यक्ष नंदा बिष्ट ने उप जिला अधिकारी धारचूला मनजीत सिंह को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के नाम एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में नंदा बिष्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो धारचूला में महिलाएं एक बड़ा आंदोलन करेंगी। उन्होंने इस आंदोलन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर डाली है।


