
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
एसपी चंपावत ने किया अग्निशमन केंद्र लोहाघाट का वार्षिक निरीक्षण
अग्निशमन वाहनों व उपकरणों की कार्यक्षमता का लिया जायजा, मॉक ड्रिल कराई गई
लोहाघाट, 07 अप्रैल।
एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा आज लोहाघाट स्थित अग्निशमन केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत परेड से हुई, जहां सभी फायर कर्मी साफ-सुथरी वर्दी में अनुशासित रूप से उपस्थित पाए गए। इसके बाद एसपी ने स्टेशन में मौजूद समस्त अग्निशमन वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया, जो सभी कार्यशील स्थिति में पाए गए।


निरीक्षण के दौरान आपदा उपकरणों को स्टार्ट कर उनकी उपयोगिता का प्रदर्शन भी कराया गया। मौके पर फोम बनाकर और लैडर की सहायता से बिल्डिंग की आग बुझाने का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जिससे वास्तविक आपात स्थिति में तैयारी की जांच की जा सके।


एसपी अजय गणपति ने फायर कार्यालय के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया और आगामी फायर सीजन को देखते हुए सभी वाहनों और उपकरणों को सदैव कार्यशील स्थिति में रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फायर कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल निस्तारण भी किया। साथ ही प्रभारी फायर अधिकारी को वन विभाग के साथ मॉक ड्रिल शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

अंत में, एसपी ने सभी फायर कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने तथा नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास और फील्ड गेम्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पुलिस कप्तान ने मौके पर उपस्थित कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।


