रामनगर में एनआरआई की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का आरोप: रिटायर्ड कर्नल ने भाजपा नेता और साथी पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, बताया भूमाफिया

रामनगर में एनआरआई की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का आरोप: रिटायर्ड कर्नल ने भाजपा नेता और साथी पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, बताया भूमाफिया

रिपोर्टर नाम-: आसिफ इक़बाल

लोकेशन-: रामनगर

रामनगर में एनआरआई की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का आरोप, भाजपा नेता समेत दो पर रिटायर्ड कर्नल ने लगाए गंभीर आरोप


उत्तराखंड के रामनगर में एक सनसनीखेज जमीन घोटाले का मामला सामने आया है। रिटायर्ड कर्नल बलराज सिंह लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता राजेश पाल और उसके साथी चंद्रशेखर उर्फ चंदन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्नल लांबा ने दोनों को भूमाफिया करार देते हुए कहा कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक एनआरआई परिवार की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।

कर्नल लांबा ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य बलबीर सिंह, जो वर्तमान में विदेश में निवास करते हैं, उनके नाम पर ग्राम चंद्रपुर तिवारी, पिरूमदारा क्षेत्र में बहुमूल्य जमीन है। आरोप है कि राजेश पाल और चंद्रशेखर ने एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम भी बलबीर सिंह है, लेकिन पिता का नाम केसरी सिंह है, उसे फर्जी तरीके से बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह बनाकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा दिए।

कर्नल लांबा का कहना है कि उक्त व्यक्ति एक मजदूर है, जिसे पैसों का लालच देकर उसकी पहचान में बदलाव करवाया गया। पहचान पत्रों में पिता के नाम को बदलवाकर उसे एनआरआई बलबीर सिंह के रूप में पेश किया गया और फिर उसी नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी गई।

रिटायर्ड कर्नल ने यह भी कहा कि इन दोनों आरोपियों ने पूरे पिरूमदारा क्षेत्र में जमीन कब्जाने और फर्जीवाड़े का आतंक फैला रखा है। उन्होंने मामले को लेकर चकबंदी न्यायालय और सिविल कोर्ट में मुकदमे दायर कर दिए हैं और न्याय की उम्मीद जताई है।

प्रेस वार्ता के दौरान कर्नल लांबा ने सरकार और प्रशासन से इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।