तीन साल बाद रुड़की में हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल: क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे स्टेशन को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

तीन साल बाद रुड़की में हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल: क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे स्टेशन को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

लोकेशन- रूड़की

रुड़की रेलवे स्टेशन पर तीन साल बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल, यात्रियों में खुशी की लहर

रुड़की, 07 अप्रैल
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जम्मू से हावड़ा के बीच चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस का तीन साल बाद रुड़की में स्टॉपेज फिर से शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से इस ठहराव की मांग की जा रही थी, और अब इसके पुनः प्रारंभ होने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

रुड़की रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

अपने संबोधन में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “यह रुड़की के लिए सौभाग्य और सुविधा दोनों की बात है कि अब हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव यहां दोबारा शुरू हो गया है। इससे न सिर्फ रुड़की, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी लंबी दूरी की यात्रा में आसानी होगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन से चार महीनों में रुड़की रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसके साथ ही झबरेड़ा-देवबंद रेलवे लाइन अगले 15 से 20 दिनों में शुरू होने जा रही है, जिससे दिल्ली की ओर यात्रा में समय की बचत होगी।

राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि इस ट्रेन का लाभ विशेष रूप से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह स्टॉपेज क्षेत्रीय विकास का प्रतीक है।

विधायक प्रदीप बत्रा ने जानकारी दी कि आने वाले समय में रुड़की रेलवे स्टेशन हाईटेक बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है, और हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।

गौरतलब है कि रुड़की रेलवे स्टेशन ए-श्रेणी का स्टेशन है और केंद्र सरकार की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में भी शामिल है। इसके तहत स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया, साफ-सफाई, लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालय और डिजिटल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

सहारनपुर-लक्सर-हरिद्वार सटल एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने के प्रयास भी जारी हैं, जिससे क्षेत्रीय यातायात और बेहतर होगा।