चार धाम यात्रा से पहले हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, तैयारियां जोरों पर

चार धाम यात्रा से पहले हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, तैयारियां जोरों पर

हरिदुअर

चार धाम यात्रा की शुरुआत से पहले हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस जुट गई है।

बृहस्पतिवार को डायरेक्टर ट्रैफिक नारायण सिंह नपच्याल ने हरिद्वार पहुंचकर जिला पुलिस के साथ बैठक की। यह बैठक रोशनाबाद स्थित पुलिस ऑफिस में आयोजित की गई, जहां चार धाम यात्रा के ट्रैफिक रूट, बैरियर के लिए स्थान और पुलिस कर्मियों के डेप्लॉयमेंट पर विस्तृत चर्चा की गई।

डायरेक्टर ट्रैफिक नपच्याल ने कहा कि चार धाम यात्रा और आगामी कुंभ 2027 के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था के हर पहलू का गहनता से ध्यान रखा जा रहा है

और उसी के आधार पर व्यवस्था बनाई जा रही है। इस बैठक का उद्देश्य यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाना और यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाना है।