उधम सिंह नगर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं, किच्छा और पुलभट्टा में तीन की मौत, कई घायल

उधम सिंह नगर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं, किच्छा और पुलभट्टा में तीन की मौत, कई घायल

रिपोर्ट – राजू सहगल
लोकेशन – किच्छा

उधम सिंह नगर जिले में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। किच्छा कोतवाली एवं पुलभट्टा थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी सहित एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किच्छा के अंबेडकर चौक पर बेकाबू ट्रक ने शांतिपुरी निवासी पति पत्नी उमा बिष्ट तथा मोहन सिंह बिष्ट की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दूसरी घटना पुलभट्टा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर हुई । जहां बेकाबू पिकअप जीप ने ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में ई-रिक्शा पर सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि बहेड़ी जिला बरेली निवासी अंबा प्रसाद और उसका छोटा भाई गिरीश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने 40 वर्षीय अंबा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

सरकारी अस्पताल पहुंचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने घायलों का हाल-चाल जाना और मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।