

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट के जनकांडे गांव का युवक सचिन मेहरा( 25 )पुत्र प्रेम सिंह 27 मार्च की रात अचानक घर से लापता हो गया था। ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा सचिन की लगातार तलाश की जा रही थी तथा पाटी थाने में भी परिजनों के द्वारा युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई ।


आज शनिवार 29 मार्च की सुबह तलाश के दौरान ग्रामीणों को पोखरी (धूनाघाट) के पास सड़क के नीचे जंगल में सचिन का शव मिला है। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पाटी व लोहाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया शव लोहाघाट थाना क्षेत्र में मिला है। घटना की जांच लोहाघाट पुलिस के द्वारा की जा रही है।

एसएचओ ने बताया मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जांच के बाद शव का पंचायत नामा भर लोहाघाट में पोस्टमार्टम किया जाएगा। तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।वहीं युवक का शव मिलने से परिजनो व गांव में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई इसका पता पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल पुलिस मौके पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। वही युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


