

लोकेशन – रामनगर
रिपोर्टर – अकरम चौधरी

रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड पर स्थानीय प्रशासन ने लखनपुर चुंगी से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई अतिक्रमणकारियों का सामान जप्त करने के साथ कई लोगों का चालान कर जुर्माना भी वसूला गया।



शुक्रवार को एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ सुमित पांडे,एआरटीओ संदीप बर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल के अलावा कई कर्मचारी मौजूद रहे प्रशासन द्वारा लखनपुर चुंगी से यह अभियान शुरू किया गया प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कई अतिक्रमणकारी अपना सामान खुद लेकर भागते हुए दिखाई दिए एसडीम राहुल शाह ने बताया कि आज अभियान के दौरान कई अतिक्रमण कार्यों का समान जप्त किया गया है तथा कई लोगों का चालान कर सुनने की कार्रवाई की गई है।


उन्होंने बताया कि रानीखेत रोड फल एवं सब्जी विक्रेता ठेले एवं खोखो पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे थे तथा अतिक्रमण के कारण लगातार किस रोड पर जम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा निर्धारित बेंडर जोन पर ही अब इनको व्यापार करने की अनुमति दी जाएगी साथ ही प्रशासन द्वारा प्रतिदिन यह अभियान चलाया जाएगा अभियान के दौरान कई अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ तीखी नोक झोक भी हुई।




