चंपावत: जंगल बचाने की मुहिम में सरपंच को मिली धमकी, अवैध कटान पर ग्रामीणों में आक्रोश

चंपावत: जंगल बचाने की मुहिम में सरपंच को मिली धमकी, अवैध कटान पर ग्रामीणों में आक्रोश

स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रेगरु वन पंचायत के सरपंच खुशाल सिंह मेहता को जंगल में हरे पेड़ों के हो रहे अवैध कटान को रोकने पर अवैध कटान कर रही महिलाओं के द्वारा गाली गलौज करने के साथ-साथ मारने की धमकी दी गई है ।जिस कारण रेगरु क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है ।शुक्रवार को क्षेत्र के आक्रोशित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे जहां उन्होंने हरे पेड़ों का अवैध कटान कर रही महिलाओ पर कार्यवाही व सरपंच तथा जंगल की सुरक्षा की मांग करते हुए ज्ञापन दिया ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह व सरपंच खुशाल सिंह ने बताया वन पंचायत रेगरु दर्जा 01 का जंगल मरोड़ाखान, एबटमाउंट व नंदा देवी से लगा हुआ है इसके संरक्षण के लिए रेगरु क्षेत्र वासियों के द्वारा शिव मंदिर में बैठक कर हरे व सूखे वृक्षों को ना काटने की कसम ली गई है।कहा जंगल की सीमा से लगी ग्राम सभाओ की महिलाओं के द्वारा मरोड़ाखान व बंतोली की ओर से हरे पेड़ों का अंधाधुंध कटान किया जा रहा है ।

सरपंच द्वारा रोकने पर महिलाओं के द्वारा उन्हें गाली गलौज व मारने की धमकी दी जा रही है ।कहा महिलाओं को ग्रामीणों व पंचों के द्वारा समझाया गया लेकिन उसके बावजूद महिलाओं के द्वारा अवैध कटान करना नहीं छोड़ा गया है ।जिस कारण जंगल को बड़ा नुकसान पहुंचने के साथ-साथ क्षेत्र के पेयजल स्रोतों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट व बन क्षेत्राधिकारी से जंगलों को बचाने के लिए अवैध कटान पर रोक लगाने तथा अवैध कटान कर रही महिलाओं पर कार्यवाही व सरपंच की सुरक्षा की मांग की है । ज्ञापन देने में कई ग्रामीण मौजूद रहे।