
स्थान – जसपुर
रिपोर्टर – प्रदीप श्रीवास्तव
आगामी ईद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में, जुम्मे की नमाज अदा करने से पूर्व जसपुर एसडीएम छतर सिंह चौहान के निर्देशन में जसपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।


यह मार्च कोतवाली जसपुर परिसर से शुरू होकर बाजार, अब्दुलबारी चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्गों तक पहुंचा।
फ्लैग मार्च के दौरान शांति और सौहार्द का संदेश दिया गया। मीडिया से बातचीत में एसडीएम छतर सिंह चौहान ने बताया कि प्रशासन ईद पर्व को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अलविदा जुमे की नमाज से पहले निकाले गए इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी तरह की अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है।


