

स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

हल्द्वानी पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अजीम खान पुत्र वाहिद खान, निवासी देवर तला, कुमारपुर चौराहा, के घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर लिया था। चोरी हुए सामान में 22 कैरेट सोने के टॉप्स, चांदी की पायल, लग्जरी पेन और अन्य कीमती दस्तावेज शामिल थे।



मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली और काठगोदाम चौराहे के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से उन्होंने चोरी का सामान गोला नदी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।



पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की जांच के लिए उत्तर प्रदेश से भी जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का संबंध हल्द्वानी के गन्ना सेंटर क्षेत्र से बताया जा रहा है।




