
लोकेशन : काशीपुर
रिपोर्ट : अज़हर मलिक
काशीपुर में पुलिस और अपराध के बीच बड़ी भिड़ंत! बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह पुलिस एनकाउंटर में घायल! लेकिन यह सिर्फ एक आम मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि एक ऐसी हाई-वोल्टेज एक्शन स्टोरी थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी! सब कुछ ठीक चल रहा था, पुलिस आरोपी को पंजाब से लेकर आ रही थी, लेकिन तभी अचानक… ड्रामा शुरू! रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलटी, और इसी अफरातफरी में सर्वजीत सिंह ने एक पिस्तौल पर हाथ साफ कर लिया! फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं… आरोपी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी! इस फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी, एक दरोगा के सिर पर गंभीर चोट आई और एक अन्य सिपाही घायल हो गया। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी।


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सर्वजीत सिंह के दोनों पैरों में गोलियां लगीं और वो वहीं ढेर हो गया! बांसखेड़ा पुल के पास ये मुठभेड़ हुई, जहां आरोपी भागने की फिराक में था। अब इस पूरे मामले पर खुद उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा नजर बनाए हुए हैं। वो काशीपुर पहुंचे और तुरंत मौके का जायजा लिया। आरोपी को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

क्या पुलिस को इस एनकाउंटर से वो राज मिलेंगे, जो बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का सच सामने लाएंगे?
क्या इस मुठभेड़ से उस पूरी साजिश का खुलासा होगा, जिसके चलते 28 मार्च 2024 को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी? याद दिला दें कि इस हत्याकांड में शामिल एक शूटर पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है! तो क्या अब इस केस की फाइल हमेशा के लिए बंद हो जाएगी या कुछ और राज बाहर आएंगे?


