आज आयोजित होगी त्रैमासिक डाक अदालत, ग्राहकों की शिकायतों का होगा समाधान

आज आयोजित होगी त्रैमासिक डाक अदालत, ग्राहकों की शिकायतों का होगा समाधान

स्थान – देहरादून

रिपोर्ट – सचिन कुमार

27 मार्च यानी आज डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा।..

इसमें ग्राहकों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा डाक विभाग के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया ग्राहकों की शिकायतों का समाधान जिसमें रजिस्ट्री, पार्सल, वीपी, मनीआर्डर एवं बचत बैंक से संबंधित मामले को लेकर दोपहर 4 बजे से त्रैमासिक डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा डाक अदालत का आयोजन दून मंडल समेत नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पौडी, पिथौरागढ़, टिहरी और परिमंडलीय कार्यालय में किया जाएगा।