लंढौरा वाहन परीक्षण स्टेशन पर अवैध वसूली का आरोप, वाहन स्वामियों को हो रही परेशानी

लंढौरा वाहन परीक्षण स्टेशन पर अवैध वसूली का आरोप, वाहन स्वामियों को हो रही परेशानी

लोकेशन – लकसर
रिपोर्टर – गोविन्द चौधरी

रुड़की लक्सर ‌मार्ग लंढौरा स्थित उत्तराखंड परिवहन विभाग के स्वचालित परीक्षण स्टेशन पर वाहन स्वामी ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आरोप है कि वाहनों की फिटनेस के नाम पर दलाल कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से पांच पांच हजार रुपये वसूल रहे हैं। पैसे नहीं देने पर विभाग के चक्कर लगवार रहे हैं।

करीब छह महीने पहले लंढौरा में उत्तराखंड परिवहन विभाग का स्वचालित परीक्षण स्टेशन खोला गया था। इस स्टेशन पर वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इस परीक्षण स्टेशन पर इन छह महीने में कई बार अवैध वसूली की शिकायत आ चुकी है।

बुधवार लक्सर क्षेत्र के रहने वाला श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र देने के नाम पर उनसे पांच पांच हजार रुपये की अवैध वसूली की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र पर कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। आरोप लगाया कि यदि वाहन स्वामी पैसे देने से इनकार कर देते हैं तो परीक्षण स्टेशन के सामने साइबर सेंटर भेज दिया जाता है और वहा पर भी इसी तरह अवैध वसूली का खेल शरू हो जाता है। सूत्रों से पता है बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों का फिटनेश खत्म होने पर उनका फायदा उठाया जाता है। मज़बूरी में वाहन स्वामी को मोटी रकम देकर फिटनेश बनवाना पड़ता है। अगर चालक मानकों के आधार पर पैसे देने की बात करता है तो उन्हें कार्यालय में अलग-अलग दस्तावेज लाने के लिए बार-बार चक्कर लगवाए जाते है। अवैध वसूली की जानकारी लेने पत्रकार परीक्षण स्टेशन के अधिकारी से मिलने की कोशिश की गई तो परीक्षण स्टेशन के सिक्योरिटी गार्ड ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोक दिया और पत्रकारों के कैमरा को भी छीनने की प्रयाश किया गया।