कांग्रेस नेता विनोद रावत ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा महंगाई, बेरोजगारी और विकास कार्यों में नाकामी

कांग्रेस नेता विनोद रावत ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा महंगाई, बेरोजगारी और विकास कार्यों में नाकामी

स्थान – चमोली

संवाददाता – नवीन चन्दोला

कांग्रेस नेता विनोद रावत ने कहा उत्तराखंड की जनता महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं, वहीं राज्य सरकार अपने 3 वर्ष पूरे होने पर 3 साल बेमिसाल का जश्न मना रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने पिछले 8 वर्षों में उत्तराखंड को गर्त में धकेल दिया है और इस सरकार ने 3 वर्ष में केवल जुमलेबाजी मे बिता दिया है, आरोप लगाया है कि पिछले दो वर्षों में थराली नगर को सूना, देवलग्वाड, पेनगढ़ व थराली गांव को जोड़ने वाला मोटर पुल जो बरसात में बह गया था, आज तक प्राणमती नदी पर पुल भी नहीं बन पाया हैं, बरसात के समय पिंडर का पानी विद्यालयों, मंदिर तथा बाजार के निचले हिस्सों में घुस गया था, पिण्डर नदी में आजकल चैनेलाइजेशन का कार्य चल रहा हैं, जिसमें यदि मलवा नहीं उठाया गया तो चैनेलाइजेशन का कोई फायदा नहीं हैं।

विनोद रावत ने बताया कि कस्बीनगर-तलवाड़ी- विनायकधार मोटर मार्ग, थराली – घाट मोटरमार्ग जो दशकों से लंबित पड़ी हैं, वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आज तक जस की तस स्थिति बनी हैं, वहीं अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने से मात्र रेफर केंद्र बन गए हैं, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा नहीं हैं, विद्यालयों में अध्यापक नहीं है, बेरोजगारी दिन -प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, लगातार प्रदेश में बड़ बोले नेताओं के कारण आंदोलन जारी है, वहीं 50 वर्षों से वन भूमि में निवासरत उत्तराखंडी लोगों को बेदखली का नोटिस देकर खाली करने जैसे कई मुद्दों पर बात ना कर भाजपा केवल जुमलेबाजी और झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रही हैं।