अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग स्टाफ ने नौकरी बचाने की उठाई गुहार

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग स्टाफ ने नौकरी बचाने की उठाई गुहार

रिपोर्ट – नसीम अहमद
स्थान – अल्मोड़ा, उत्तराखंड

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारियों ने अपनी नौकरी बचाने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति के बावजूद उनकी सेवाएं आउटसोर्सिंग के माध्यम से जारी करने की मांग की।

नर्सिंग अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में नियुक्त किया गया था। महामारी के कठिन समय से लेकर अब तक वे अपनी सेवाएं दे रही हैं।

शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज में 207 नियमित नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे इन अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है। नर्सिंग अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में मरीजों की देखभाल की और अस्पताल की कार्यप्रणाली को सुचारु बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में उन्हें नौकरी से हटाना अन्यायपूर्ण होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि नियमित भर्ती के बाद भी उनकी सेवाएं आउटसोर्सिंग के माध्यम से जारी रखी जाएं ताकि वे अपना रोजगार न खोएं।