
स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट=अशोक सरकार
ख़बर जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा में सेवा सुशासन विकास के तीन वर्ष पूरे होने पर जनजाति शिविर के तहत सशक्त एवं आत्म निर्भर उत्तराखंड बनाने को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया।


जिसमें भारी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।इस दौरान बी डी ओ धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों को पूरा करने में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सी एम धामी को बधाई देते हुए,तीन वर्ष के इस कार्य काल की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को पूरा करने को लेकर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।


