महिला दरोगा से दुष्कर्म का आरोप

महिला दरोगा से दुष्कर्म का आरोप

रिपोर्टर-शुभम कोटनाला

उत्तराखंड पुलिस से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महिला दरोगा ने सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है, मामला पटेलनगर कोतवाली का है,

जहां पीड़िता महिला दरोगा जो देहरादून में ही कार्यरत थी, उसने अपने ही साथ काम करने वाले सिपाही पर उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे पूर्व महिला दरोगा द्वारा डीजीपी उत्तराखंड से व्यक्तिगत शिकायत किए जाने की बात भी सामने आई है।

मामले के संबंध में एसएसपी देहरादून ने बताया कि क्योंकि मामला संवेदनशील है और पुलिस विभाग से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए पीड़िता के बयान लेने के साथ ही मेडिकल भी कराया जा रहा है,

साथ ही न्यायालय में बयान के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए एक महिला पुलिस अधिकारी sp देहात को पर्यवेक्षक बनाकर मामले की जांच का जिम्मा दिए जाने की बात कही।