ड्रग्स तो नहीं करता ना…’ ट्रोलिंग पर Akshay Kumar के सपोर्ट में आए Paresh Rawal, बोले- इसमें बुराई क्या है

ड्रग्स तो नहीं करता ना…’ ट्रोलिंग पर Akshay Kumar के सपोर्ट में आए Paresh Rawal, बोले- इसमें बुराई क्या है

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपने हेरा फेरी के को-एक्टर अक्षय कुमार के सपोर्ट में उतर आए हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से लोग अक्षय कुमार के इस फैसले की आलोचना कर रहे थे कि वो एक साल में कई फिल्में करते हैं। एक तरफ जहां कुछ लोगों का मानना था कि सालाना चार से पांच प्रोजेक्ट लेने से काम की गुणवत्ता पर असर पड़ता है,परेश रावल को अपने फ्रेंड के इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है।

परेश रावल ने की अक्षय कुमार की तारीफ

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और परेश रावन ने एक साथ 20 फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अक्षय की प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके साथ काम करना हमेशा आनंददायक होता है। उन्होंने कहा, “उनके साथ काम करना मजेदार है, पैसा सिर्फ एक अतिरिक्त बोनस है।”

किसी को क्या परेशानी है – अक्षय

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या एक साल में कई सारी फिल्में करने से काम की गुणवत्ता पर असर नहीं पड़ता? इस पर उन्होंने कहा,”ईमानदारी से कहूं तो,अगर वह इतनी सारी फिल्में करते हैं तो आपको क्या परेशानी है? लोग फिल्में बनाने के लिए उनके पास जाते हैं, ठीक है? एक निर्माता के रूप में, मैं किसी अभिनेता को तभी साइन करूंगा, जब मैं अपने निवेश किए गए पैसे का हिसाब रख सकूं।”

अक्षय कुमार पर सवाल उठाना गलत

परेश ने आगे कहा कि अक्षय की काम करने की पसंद पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा, “उसे बस काम करना पसंद है। वह स्मगलिंग, अवैध शराब, ड्रग्स बेचना या जुआ तो नहीं खेल रहा ना। वह बस जितना संभव हो उतना काम कर रहा है। और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उसकी फिल्में हजारों लोगों के लिए रोजगार का स्रोत भी हैं। समस्या कहां है?”

इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम

परेश रावल और अक्षय कुमार ने हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, वेलकम, गरम मसाला, आवारा पागल दीवाना, भूल भुलैया, ओएमजी: ओह माय गॉड जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने आखिरी बार 2024 की फिल्म सरफिरा में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।