

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन जब हुआ तो सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के स्पिन अटैक को लेकर हुई. टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया.

इन स्पिनरों को शामिल करने के प्लान पर कप्तान रोहित शर्मा को भी सवालों के बाउंसर का सामना करना पड़ा था. रोहित को सफाई देनी पड़ी, हिटमैन ने कहा- पहली बात तो ये कि उनके पास 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं. वो उनको 5 स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहे हैं. रोहित ने यह भी कहा था कि जडेजा, अक्षर, सुंदर बल्लेबाजी में गहराई देते हैं. अब शायद रोहित की यह बात सही साबित होती दिखाई दे रही है कि क्योंकि जिस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (लीग मैच) और ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल) संग मुकाबले खेले, उसमें टीम इंडिया ने 2 स्पिनर और 2 स्पिन ऑलराउंडर खेलने के लिए उतारे.


