तहसील दिवस पर सुनी जनता की समस्याये

तहसील दिवस पर सुनी जनता की समस्याये

स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट=अशोक सरकार

खटीमा तहसील सभागार में आज तहसील दिवस में लोगों के द्वारा अपनी समस्या रखी गई , जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कुछ समस्याओं को त्वरित निस्तारित किया गया , तहसील सभागार खटीमा में आयोजित तहसील दिवस पर तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान ने कहा जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है


तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, सीसी मार्ग, बिजली, पानी, जल भराव, राहत ,राशन कार्ड, आवास, पेंशन ,आर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित जितनी शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 7 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान की जाएगी।