

रिपोर्टर पंकज सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी
हल्द्वानी में चल रहे 38 वे राष्ट्रीय खेल में खेलों के पांचवें दिन लगातार महिला फुटबॉल मैच में आज का पहला मैच उड़ीसा वर्सेस तमिलनाडु के मध्य खेला गया दूसरा मैच सिक्किम बनाम हरियाणा के बीच खेला जाएगा और तीसरा मैच बेस्ट बंगाल बनाम दिल्ली और चौथ में उत्तराखंड बनाम मणिपुर के मध्य खेला जाएगा आज पहला मैच में उड़ीसा बनाम तमिलनाडु दोनों ही टीम संघर्ष करती दिखाई दिए वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि अब लगातार जो लीग मैच कम होते जा रहे हैं अब रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा इसलिए सभी टीमें लगातार जीतने का प्रयास करती दिखाई दे रही है

वही फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष अख्तर अली ने बताया कि लगातार खेलों में प्रगति होने के कारण लगातार अब मैच का रिजल्ट आना शुरू हो जाएंगे आज उड़ीसा बनाम तमिलनाडु के मध्य मैच खेला जा रहा है दोनों टीमें संघर्ष करती दिखाई दे रही है क्योंकि दोनों ही टीम टक्कर की टीम मानी जा रही है और अपने-अपने स्टेट में सर्वप्रथम प्रदर्शन करती हैं अब वक्त ही बताएगा कि किस टीम की जीत होगी!

