38वें नेशनल गेम पुरुष दिल्ली ने सर्विसेज को दो एक से हराया

38वें नेशनल गेम पुरुष दिल्ली ने सर्विसेज को दो एक से हराया

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम में आज फुटबॉल पुरुष वर्ग में पहला मैच सर्विसेज बनाम दिल्ली के मध्य खेला गया सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुआ

दोनों ही टीम में गोल करने के लिए जिद्दू जहर करती दिखाई दी आज पुरुष वर्ग में 4 मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच सर्विसेज बना दिल्ली के मध्य खेला जा रहा है दूसरा मैच 12:00 बजे से केरल बनाम मणिपुर के मध्य खेला जाएगा तीसरा मैच गोवा बनाम असम के मध्य खेलेगा चौथा मैच उत्तराखंड बना मिजोरम के मध्य खेला जाएगा

जिसमें दो मैच मिनी स्टेडियम हल्द्वानी और दो मैच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम गोलापुर में खेले जाएंगे आज सुबह पहले मैच में दोनों ही टीम में सर्विसेज बनाम दिल्ली के खिलाड़ी संघर्ष करते दिखाई दिए वही स्कूल से आए मैच देखने बच्चों ने काफी उत्साह देखने को मिला सभी बच्चे अपने-अपने टीम को जीतने में लगी रही

वही लास्ट मोमेंट पर दिल्ली ने दो एक से सर्विसेज टीम को हरा दिया वही खिलाड़ी का कहना है कि दोनों ही टीम काफी जोरदार थी और दोनों टीम लगातार गोल के लिए संघर्ष करती रही लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली की युवा टीम थी उसने सर्विसेज को हराया सभी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का आभार व्यक्त किया