ग्राम सभा बकुलिया क्षेत्र मे आने वाले गाँवो में शारदा डैम का पानी भरने से सैकड़ो एकड़ गन्ने की फसल हुई प्रभावित

ग्राम सभा बकुलिया क्षेत्र मे आने वाले गाँवो में शारदा डैम का पानी भरने से सैकड़ो एकड़ गन्ने की फसल हुई प्रभावित

स्थान -खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

खटीमा क्षेत्र के थाना झनकईया के अंतर्गत ग्राम सभा बकुलिया अंतर्गत आने वाले गांव बड़ी बकुलिया छोटी बगुलिया झाऊपरसा एवं बंदा ग्राम में शारदा सागर डेम के संबंधित अधिकारियों द्वारा इतना पानी छोड़ा गया है कि इस क्षेत्र में लगभग तीन से चार सौ हेक्टेयर गन्ने के खेतों में लबालब पानी भर चुका है गन्ने की फसल बर्बादी के कगार पर है गन्ने के खेतो में नाव चल रही है और वहां के ग्रामीण लोग और स्कूल के बच्चे नाव से स्कूल जा रहे हैं वहीं ग्रामीणो का कहना है कि लगभग 1960 के दशक से वे लोग इस क्षेत्र में बैठे हैं उनकी कम से कम 300 से 400 हेक्टेयर भूमि जिसमें गन्ना लगाया गया शारदा सागर डेम से संबंधित अधिकारियो द्वारा पानी छोड़ दिया गया है फरवरी माह के अंत तक में गन्ने की मिले बंद हो जाएंगे उसके बाद उनका गन्ना बेकार हो जाएगा और औने-पौने दामों में बेचना पड़ेगा

वहीं उन्होंने प्रशासन से गुहार की है कि जल्दी से जल्दी शारदा सागर का पानी बंद कर दिया जाए वही मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भी प्रार्थना की है कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित अधिकारियो से बात कर इसका शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने की कार्रवाई करें दरअसल हर साल इन्हें दिनो में ग्राम सभा बकुलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवो में पानी शारदा सागर डाम द्वारा छोड़ जाता है जिस करण किसानों की कई सौ एकड़ की जमीन प्रभावित होती है वही गौर करने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय लोग ज्यादातर खेतों की डिपेंड है यदि इनकी खेती इस तरह से प्रभावित होती रहेगी तो इन किसानों का क्या होगा यह सोचने का विषय है