राजकोट में भारत की हार का असली कारण आया सामने, वरुण चक्रवर्ती ने बताया कैसे पलटा गेम

राजकोट में भारत की हार का असली कारण आया सामने, वरुण चक्रवर्ती ने बताया कैसे पलटा गेम

वरुण चक्रवर्ती ने भारत की हार का एक बड़ा कारण बताया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 5 विकेट झटके थे.

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के घातक गेंदबाज हैं और वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. वरुण ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए मैच के दौरान 5 विकेट झटके. हालांकि फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. वरुण ने टीम इंडिया की हार का अहम कारण बताया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की पारी के दौरान पिच स्लो हो गई थी. इससे रन बनने में काफी दिक्कत हुई.

टीम इंडिया के बल्लेबाज राजकोट में कुछ खास नहीं कर पाए. वरुण चक्रवर्ती ने भारत की हार पर प्रतिक्रिया दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक वरुण ने कहा, ”मेरा आंकलन यह है कि दूसरी पारी में पिच स्लो हो गई थी. हमें लगा था कि ओस खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका उन्हें (इंग्लैंड क्रिकेट टीम) फायदा मिल गया. आदिल रशीद को पता है कि कब और कैसे गेंदबाजी करनी है. उन्होंने इस पर पूरा नियंत्रण रखा.”

भारत पर भारी पड़ गया उसी का निर्णय –

दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. उसके लिए पिछले दो मैचों में यह फैसला सही साबित हुआ. लेकिन राजकोट में काम न आ सका. भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी थी. इस वक्त पिच स्लो हुई और रन नहीं बन सके. टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन ही बना सकी. जबकि इंग्लैंड ने 171 रन बनाए थे.

इंग्लैंड के लिए कमाल कर गए ये गेंदबाज –

इंग्लैंड के लिए जिमी ओवरटन ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन दिए. ब्रायडन कार्स ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर को भी 2 विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन दिए. मार्क वुड और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया. रशीद ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए थे.