
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के छठे और अंतिम चरण में गजराज बिष्ट की जीत ने नगर में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने मेयर पद के लिए हुए इस कांटे के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी ललित जोशी को 3894 वोटों से हराया। गजराज बिष्ट को कुल 71,962 वोट मिले, जबकि ललित जोशी को 68,068 वोट प्राप्त हुए।चुनाव का यह मुकाबला शुरुआत से ही रोचक रहा, लेकिन काउंटिंग के पहले दौर से ही गजराज बिष्ट बढ़त बनाए हुए थे। उनकी निर्णायक जीत ने उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश भर दिया। शहर में उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर रैलियां और खुशी के कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह परिणाम हल्द्वानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक नई दिशा को इंगित करता है।, गजराज महापौर बनने क गजराज महापौर बनने के बाद आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं सनातन और जनता की जीत है
