100 दिन के अंदर तीन बड़े काम करूंगा नगर निगम में _ललित जोशी

100 दिन के अंदर तीन बड़े काम करूंगा नगर निगम में _ललित जोशी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में आज हल्द्वानी विधायक और मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैलाकर लोगों से वोट मांग रही है केवल सनातन के नाम को बदनाम करने की कोशिश कर रही है वही ललित जोशी ने कहां की मुझे अगर जनता का प्यार मिलता है

तो अपने सौ दिन के कार्यकाल मैं तीन महत्वपूर्ण कार्य करूंगा पहले कार्य नगर निगम के अंदर वाल्मीकि वास अन्य समाज को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो हल्द्वानी के विकास के कार्यों के लिए कार्य करेगी नंबर दो युवाओं को ठेका देकर बड़ी ठेकेदारों की प्रथा बंद की जाएगी और भी कई महत्वपूर्ण कार्य मेरे द्वारा किए जाएंगे और मैंने जो वादे किए उसको मैं मात्र 100 दिन के अंदर ही पूरा करूंगा आज जिस प्रकार से सड़कों का बुरा हाल है मेरे कार्यकाल के 1 साल के अंदर 100 दिन के अंदर ही सड़कों को ठीक कराया जाएगा और भी मेरे वादे हैं जिनको मैं अपने पास पावर आने के बाद और भी दो क्लास बड़े करूंगा नगर निगम में बैठने के बाद वह जनता के बीच जल्द ही होगा