




औली,
रिपोर्ट,संजय कुंवर,
हिम क्रीडा स्थली औली में आज दोपहर तक हुई बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया

जिसके बाद पर्यटकों ने जमकर विंटर डेस्टिनेशन औली की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाया और फन स्कीइंग के साथ साथ जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाया,

जीएमवीएन औली के चियर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि सुबह से औली की वादियों में बर्फबारी के चलते औली रोड पर पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही कम रही




हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने पर पर्यटकों की आमद बड़ने लगी,आज चेयर लिफ्ट से बर्फीली वादियों का दीदार करने करने वाले पर्यटकों की तादात 416 पर्यटक तक सीमित रही,




वहीं सीजन की पांचवीं बर्फबारी के बाद औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जो छेत्र के शीतकालीन पर्यटन कारोबार के लिए अच्छी खबर है,



