वन्यजीवों के साथ आमजन की सुरक्षा वन विभाग की प्रथमिकता आमजन को जागरूक करने के साथ ही वन विभाग का गश्ती दल हुआ सक्रिय

वन्यजीवों के साथ आमजन की सुरक्षा वन विभाग की प्रथमिकता आमजन को जागरूक करने के साथ ही वन विभाग का गश्ती दल हुआ सक्रिय

रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल

लोकेशन- डोईवाला

डोईवाला क्षेत्र में वनों से सटे आबादी इलाकों में जंगली जानवरों की घुसपेठ आमजन के लिये बड़ा खतरा बन चुकी है। ऐसे में वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी है।


बता दें कि एक सप्ताह पहले जंगल मे पशुओं का चारा लेने गये दंपत्ति पर हाथी ने हमला कर दिया था, जहां दोनो पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद थानों, लच्छीवाला व बड़कोट रेंज में वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुका है।


बड़कोट रेंज अंतर्गत गश्ती दल द्वारा वनों से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथियों की रोकथाम के ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। और वनकर्मियों द्वारा जान जोखिम में डाल रात भर ट्रेक्टर द्वारा गश्त की जा रही है। साथ ही जंगलों किनारे ऊर्जा बाढ़ का भी सहारा लिया जा रहा है। ताकि जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सके।


इसके अलावा वन विभाग द्वारा आमजन को जंगलों में जाने व जंगलों की हिफाज़त के लिए भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।