




स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– चेतन बत्रा
रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

नगर निकाय चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारको ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा




कि चाहे महंगाई का मुद्दा हो या जी एस टी का , भाजपा सरकार सिर्फ जानता को निचोड़ रही है , हरीश रावत ने कहा कि जानता अगर प्री पेड बिजली के मीटर नहीं चाहती तो वो नहीं लगने दिए जाएँगे ।




उन्होंने कहा कि परिवर्तन की हवा चल रही है और लोगों ने नगरीय व्यवस्था कांग्रेस को सौंपने का मन बना लिया है।



