




रिपोर्टर पंकज सक्सेना
वार्ड नंबर 17 से हीरानगर के पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट अपने विचार में तेजी लाते हुए हीरानगर क्षेत्र में शीशम बाग जेल रोड सतीश कॉलोनी में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से अपील कर रहे हैं

कि पिछले पार्षद के द्वारा कोई विकास नहीं हुआ और जिस प्रकार से हीरानगर के अंदर नशे का कारोबार और नशा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है



क्योंकि अन्य क्षेत्रों से हीरानगर में आकर नशे का कारोबार कर रहे हैं अब युवा और युवाओं को नशे की लत में ला रहे हैं सबसे पहले मेरी प्राथमिकता नसे से दूर करने के लिए लोगों को गेम खेल के प्रति जागरूक किया जाएगा और अनिल क्षेत्र से आर्य लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान भी चलाया जाएगा



और मेरे द्वारा जो विकास किया गया था सड़के नाली बिजली जो की पूर्व पार्षद के द्वारा कोई विकास नहीं किया वह खंडहर हो गए हैं टूट गए हैं उसको शीघ्र ही नष्ट किया जाएगा और जिस प्रकार से लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है यह मेरी जीत की निशानी है मेरी जीत वार्ड नंबर 17 से पक्की है



क्योंकि मेरे और मेरी मां के द्वारा लगातार किए गए कार्य प्रयासों का आशीर्वाद और विकास का काम जनता के बीच देखने को मिल रहा है और जनता मुझे स्नेह और प्यार लगातार दे रही है