अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह लेने पहुंची आयशा कुरैशी

अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह लेने पहुंची आयशा कुरैशी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

आयशा कुरैशी वार्ड नंबर 25 की निर्दलीय प्रत्याशी हैं हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह लेने पहुंची वह

उन्होंने बताया कि जो चुनाव चिन्ह उनको मोमबत्ती मिला है उनकी दिली तमन्ना थी की मोमबत्ती का चुनाव चिन्ह उनको मिले

और ऊपर वाले ने उनकी सुन ली उनको मोमबत्ती का चुनाव चिह्न दिया वहीं उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से लोगों का प्यार और साथ मुझे मिल रहा है यह मेरी जीत नहीं लोगों की जीत होगी

मैं अपने वादे पर खरी उतरूंगी और जो वादे लोगों से करूंगी उसको पूरा करूंगी वही पत्रकारों से वार्ता करते-करते उनकी आंखों में आंसू भी छलक गए जिसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाल कर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करा !