मामले को लेकर 30 दिसम्बर की सुबह बीआरओ की टीम ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी टीम हिटाणु खैरी गांव में स्थित हॉट मिक्स प्लांट में मैटेरियल की जांच के लिए गयी थी. लेकिन हिटाणु खैरी गांव के कुछ ग्रामीणो ने बीआरओ के वाहन को जबरन रोकने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मैटेरियल की जांच के लिए गई BRO की टीम को ग्रामीणों ने रोका
पुलिस बल ने बीआरओ के वाहन को सुरक्षित वहां से रवाना किया. मामले को लेकर बीआरओ के इंजीनियर सागर मीणा ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि बीआरओ और रामप्रकाश कंस्ट्रक्शन से अनुबंध कर खैरी गाड़ हिटाणु में मां हांडा देवी स्टोन क्रशर हॉट मिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है.उक्त प्लांट सितंबर 2024 से संचालित है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
प्लांट का कार्य डस्ट, तारकोल, बजरी का मिश्रण तैयार कर सड़क पेंटिंग के लिए मैटेरियल तैयार करना है. जिसके चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान हीना से झाला तक बीआरओ द्वारा पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. आज जब बीआरओ की टीम प्लांट में मैटेरियल का निरीक्षण करने गई तो हिटाणु खैरी गांव के कुछ ग्रामीणों ने हमें जबरन रोक लिया और प्लांट से बाहर कच्चे रास्ते पर जाने नहीं दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है