देहरादून।
निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन भरने वाले बागी उम्मीदवारों को मनाने की कवायद तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया कि नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 जनवरी तक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी इन कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं।
भट्ट ने भरोसा जताया कि सभी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे। महेंद्र भट्ट ने कहा कि अगर नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने तक कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी अपनी जिद पर कायम रहता है, तो पार्टी उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
भाजपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद निकाय चुनाव में बागियों पर पार्टी की सख्ती साफ नजर आ रही है। यह फैसला चुनावी मैदान में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की रणनीति के तहत लिया गया है। अब देखना होगा कि 2 जनवरी तक भाजपा अपनी इस चुनौती को कितनी कारगर ढंग से सुलझा पाती है।