


देहरादून
रिपोर्ट-सचिन कुमार।
उत्तराखंड में आइए नया साल मनाइए,लेकिन किसी भी तरह की कोई हुडदंग बाजी ना करें कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी न चलाए क्योंकि नए साल का पहला ही दिन जेल में गुजरे ये हमें अच्छा नहीं लगेगा,ये कहना है,

राजीव स्वरूप आई जी गढ़वाल का उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक नए साल में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं यह एक सुखद अनुभूति है। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव स्वरूप,आईजी गढ़वाल रेंज ने बताया कि पर्यटकों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है मसूरी के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। तो वहीं बॉर्डर्स के इलाकों में जाम से निजात दिलाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि एंटी सोशल मूवमेंट न होने हो सके। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए जो होटल धर्मशालाएं हैं उनमें भी चेकिंग की जा रही है। ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए अलग से प्लान लागू किया गया है।


पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। स्टैटिक पॉइंट्स पर इंटरसेप्टर लगाए गए हैं,जहां एल्कोमीटर के द्वारा चेक किया जा रहा है कि कोई शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहा। इस सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है।


