रानीखेत ।
नगर पालिका चुनावों की घोषणा के बाद से ही चिलियानौला नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी तेज हो गई है। पूर्व में सभासद रहे नवल पाण्डेय ने भी भाजपा से दावेदारी की है।
नवल पाण्डेय सामाजिक कार्यों में हमेशा भागीदारी करते रहे हैं।चाहे राम मंदिर निर्माण अभियान हो , गौ वंश की सेवा हो या फिर किसी भी गरीब की पैसों के अभाव में ईलाज नहीं हो पाने की स्थिति हो जब जब नवल पाण्डेय को मौका मिला तब तब साथियों की मदद से पीड़ितों की मदद की है ।
कोरोना काल में जहां एक ओर लोगों में दहशत फैली हुई थी लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे वहीं नवल पाण्डेय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में सार्वजनिक रूप से लिखकर अपना नंबर देकर लोगों की सेवाएं की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ नवल पाण्डे मुखर रहे है।
नगर पालिका चिलियानौला में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नवल पाण्डेय का मोर्चा खोलना चर्चा का विषय रहा।
सभासद पद से इस्तीफा देकर नवल पांडे ने टैंडरो की निष्पक्षता से जांच की मांग की ।
वर्तमान समय में भी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को कराने में रचनात्मक भूमिका निभा रहे हैं।