

हल्द्वानी
रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी नगर निगम मेयर की सामान्य सीट होते ही कांग्रेस और बीजेपी कि उम्मीदवारों की दावेदारी की होड़ लगना शुरू हो गई है जहां बीजेपी में एक तरफ ओबीसी के बाद सामान्य सीट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की वही आज कांग्रेस के कार्यालय में प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमें ललित जोशी

योगेश शर्मा मीमांसा आर्य आदि लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की वही ललित जोशी का कहना है कि मैंने पिछले कई सालों से कांग्रेस की सेवा की एक कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही होने के नाते एकजुटता के साथ मैं कांग्रेस को रहा लेकिन कांग्रेस ने मेरे साथ हमेशा ही अनदेखी जैसा व्यवहार किया लेकिन अब मेरा पूरा हक है कि कांग्रेस मुझे मेरे पद के लिए टिकट देकर

उम्मीदवार घोषित करें और जो डबल इंजन की सरकार में काम रुका मैं लगातार वह काम को पूरा करूंगा और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगा वही सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के नेता योगी जोशी ने कहा कि मैं लगातार निस्वार्थ सेवा करता आ रहा हूं मेरे द्वारा ब्लड बैंक एंबुलेंस आदि की सुविधा निशुल्क लोगों के लिए की जाती है और समाज में मेरी एक स्वच्छ छवि है और मैं जनता से उम्मीद करता हूं की टिकट कांग्रेस को ही दे वही मीमांसा आर्य ने कहा कि एक महिला

उम्मीदवारहूँ मुझे कांग्रेस टिकट देगी तो मैं सभी कार्य को और सभी जिम्मेदारियां को निभाऊंगी वहीं सुमित हृदेश हल्द्वानी विधायक ने कहा कि कांग्रेस के आज एकजुटता देखकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यह तय है कि इस बार मेयर पद की सीट केवल कांग्रेस की होगी क्योंकि जिस प्रकार से भाजपा के अंदर फूट पड़ चुकी है आपसी गुटबाजी सामने आ रही है और जनता

भी भाजपा के इरादों को भाग चुकी है क्योंकि इन्होंने राजनीति के चलते ओबीसी सीट की उसके बाद भाजपा ने सामान्य सीट घोषित कर दी जिससे भाजपा के अंदर फूट पड़ चुकी है और इस बार मेयर कांग्रेस का ही होगा और कांग्रेस जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी कांग्रेस एकजुट होकर इस जिम्मेदारी को निभाएगी और नगर निगम में अपना मेयर बैठाएगी !
