स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के ओखलकांडा ब्लाक के झड़गांव में दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा
निशुल्क शिविर लगाकर निर्धन ,दिव्यागों व जरूरत मन्दों को सामग्री बाँटी गईं।
यहाँ बता दें जहां अपने लोग इस महंगाई में एक दूसरे से मुँह मोड़ लेते हैं ।वही दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बुजुर्गों को कंबल, चप्पल, व साड़ी समेत खाद्द सामाग्री बाँटी गई। यह समिति द्वारा हर वर्ष बांटा जाता है।
शिविर में सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक स्व०राजेन्द्र सिंह नेगी अंकल को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
शिविर में लगभग 125 लोगों को कम्बल , साड़ी,चप्पल और आवश्यकता अनुसार कपड़ों का वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन संस्था के प्रेरणा स्रोत शेखर भट्ट द्वारा किया गया।
शिविर की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा श्रीमती धनी नेगी द्वारा की गई। शिविर का संचालन संस्था की सचिव श्रीमती ममता जोशी द्वारा किया गया।
सभा को संस्था के उपाध्यक्ष पंकज पांडेय, जीवन चन्द्र पन्तौला श्रीमती निलीमा कांडपाल , श्रीमती मंजू गोरा एवं रघुवीर सिंह बिष्ट आदि ने सम्बोधित किया।
शिविर के आयोजन में ग्राम प्रधान जीवन सिंह बिष्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में सामग्री के सहयोग करने मे संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा और संस्था के संस्थापक सदस्य नवीन वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती धनी नेगी द्वारा सामग्री वितरण हेतु, प्रदीप कुमार मिश्रा,श्रीमती सुरजीत कौर, कमल जोशी, नागेश चन्द
, भानु मनराल, श्रीमती ज्योति देऊपा, श्रीमती कल्पना बुधलाकोटी, ललित किशोर पांडेय, दयाकिशन सुयाल, संजय सिजवाली श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती शान्ति क्वीरा, दीपक मेहरा आदि का धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की ।