

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी,
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी निकाय स्तर पर क्षेत्र का विकास किये जाने का वादा करते हुए 15 गारंटियों के पर्चे जारी किये।

आम आदमी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है जिसके लिये मेयर, चेयरमैन सहित वार्ड मेम्बरों के पदों के लिये जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है जिसके लिये पैनल तैयार किया गया है उसी के तहत आज पार्टी का कार्यालय भी खोला गया है।

वही जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही ने कहा कि निकायों में विकास के मुद्दों को लेकर हम हर वार्डों में जायेंगे जिसमें चिकित्सा को लेकर मोहल्ला क्लिनिक, शिक्षा को लेकर विद्यालयों में सुधारीकरण किया जायेगा ऐसे ही कई क्षेत्रो में स्वच्छता आदि विकास कार्यो को बेहतर तरीके से किया जायेगा।

