मंहगे किराए के चलते लालकुआं वासियों को नहीं मिल पा रहा नगर पंचायत के बारात घर का लाभ

मंहगे किराए के चलते लालकुआं वासियों को नहीं मिल पा रहा नगर पंचायत के बारात घर का लाभ

स्थान- लालकुआं

रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

लालकुआं में लाखों की लागत से बना पंडित नारायण दत्त तिवारी बारात घर क्षेत्रवासियों के लिए सफेद हाथी बनकर रह गया है। नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र वासियों के शादी-विवाह एवं अन्य समारोह के आयोजन के उद्देश्य से बनाए गए इस बारात घर का किराया अधिक होने के कारण अधिकांश क्षेत्रवासी इसका लाभ लेने से वंचित हैं। वहीं उचित रखरखाव ना होने के कारण यह बारात घर खस्ताहाल होता जा रहा है।


लालकुआं वासियों का कहना है कि शादी-विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य से लाखों रूपये खर्च कर लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में बनाए गए पंडित नारायण दत्त तिवारी मैरिज हाॅल का किराया नगर पंचायत द्वारा 15,500 रूपये निर्धारित किया गया है। बिजली, पानी व अन्य

सुविधाओं के लिए अलग से रकम चुकानी पड़ती है। जो काफी अधिक होने के कारण आम आदमी के बजट से बाहर है। जिसके चलते लोग इसमें शादी-विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रम करने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र वासियों की सुविधा के उद्देश्य से बनाए गए उक्त बारात घर का नगर पंचायत ने पूरी तरह से व्यवसायीकरण कर दिया है।
लालकुआं वासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से बारात

घर का किराया 15,500 के स्थान पर 5100 रूपये या इससे कम रखे जाने की मांग की है, ताकि गरीब और कमजोर तबके के लोग उक्त बारात घर का लाभ उठा सकें।