हरिद्वार
करीब 10 फीट लंबे इस अजगर को देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजगर धीरे-धीरे सड़क के किनारे झाड़ियों से निकलकर मुख्य मार्ग की ओर बढ़ रहा था।
इसे देखकर राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और सुरक्षित दूरी बनाते हुए मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर झाड़ियों में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को वन्यजीव दिखाई दे तो उसे परेशान न करें और तुरंत विभाग को सूचित करें।
विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में भोजन और गर्म स्थान की तलाश में इस तरह के सरीसृप कभी-कभी आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं।