लोकेशन -लक्सर (उत्तराखंड)
संवाददाता गोविन्द चौधरी
ICSSR अथवा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा लक्सर के रायसी स्थित हर्ष विद्या मंदिर (PG) कॉलेज परिसर को चिन्हित कर 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है
जिसमें देश भर के विभिन्न हिस्सों से कईं दिग्गज वक्ताओं और विशेषज्ञों द्वारा शिरकत की गई इस दौरान राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजिका डॉ. पूनम चौधरी ने संबोधित कर बताया कि 21वीं सदी में मुख्य मुद्दा भाषा सहित संस्कृति और साहित्य का है और यह तीनों ही ज्वलंत मुद्दे अपनी पहचान के लिए
मौजूदा दौर में सर्वाधिक प्रयासरत हैं मग़र विदेशी संस्कृति हमारी मूल संस्कृति को प्रभावित कर रही है जिसकी सुरक्षा और संरक्षा प्रत्येक देशवासी का मूल कर्तव्य होना चाहिए इस दौरान राष्ट्रीय अस्मिता के निर्माण में भाषा सहित साहित्य और संस्कृति का योगदान नामक लिखित कथन प्रचारित कर विशेष पुस्तक का
भी विमोचन किया गया है वंही कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय से हिस्सा लेने पहुंचे मुख्य वक्ता प्रोफेसर L M जोशी ने बताया कि वाकई हमारे देश की मूल पहचान पर बल देने की आवश्यकता हो चली है वहीं क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख और संस्थान सचिव हर्ष कुमार दौलत ने कार्यक्रम की
सराहना करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष उक्त राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से सभी को जागरूक करना चाहिए ताकि छात्रों को एक उच्च मुकाम हासिल कराया जा सके !